Tuesday, Feb 11, 2025

पति-पत्नी के रिश्ते में खटास लाती हैं यह पांच आदतें, समय रहकर सुधार लें, मजबूत बन जाएगा आपका रिश्ता


243 views

लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: दुनिया में मां-बाप के बाद सबसे पवित्र रिश्ता एक पति-पत्नी का होता है, जिसे हिंदू शास्त्रों में काफी महत्व दिया है। कहा जाता है कि इस रिश्ते में अगर प्यार, विश्वास व सम्मान और साझेदारी अच्छे से हो तो यह रिश्ता सबसे ज्यादा चलता है। लेकिन अगर इनमें से कुछ भी छुट जाए या कम हो तो रिश्ता टूटने में ज्यादा समय नहीं लगता है। एक रिश्ते में कुछ ऐसी आदतें होती है जो रिश्ते को धीरे-धीरे करके खत्म कर देती है। यह आदतें आपके रिश्ते में ना आए, इसलिए हम उन आदतों के बारे में आपको बताएंगे, जिसे जानकर आप समय रहकर दूर व खत्म कर दें। आइए फिर उन आदतों को जानते हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को खत्म कर देती है। 



रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकती हैं यह आदतें

अन्य लोगों की दखलअंदाजी- जब तक एक रिश्ते में बाहर वालों की दखलअंदाजी ना हो, वो रिश्ता तब तक बेहतर तरीके से चलता है। हालांकि जिस दिन बाहर वाले आपके रिश्ते में बोलने लग जाए, चाहे वो आपके परिवार का ही क्यों ना हो। वहीं से रिश्ता टूटना शुरू हो जाता है। पति-पत्नी के रिश्ते में तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी बहुत हानिकारक साबित हो सकती है। बता दें कि इससे रिश्ते में अविश्वास और नाराजगी पैदा होती है। इसलिए अपने रिश्ते में तीसरे व्यक्ति को ना आने दे। 


कम बातचीत- रिश्ते में जितनी बातचीत रहती है उतने मनमुटाव कम रहते हैं। रिश्ते की नींव संवाद पर टिकी होती है। जब पति-पत्नी के बीच बातचीत कम हो जाती है या फिर वे एक-दूसरे की बातों को गंभीरता से नहीं सुनते, तो यह रिश्ते में दूरियां पैदा करने लगता है। कई बार पति या पत्नी अपने काम या व्यस्तता के चलते एक-दूसरे के साथ समय बिताना कम कर देते हैं। ऐसे में, छोटी-छोटी बातें भी बड़ी समस्याएं बन जाती हैं। इसलिए कभी भी बातचीत करना ना छोड़े।


रिश्ते में रोक-टोक- पति-पत्नी के रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति समर्पण और साथ रहना जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि व्यक्तिगत आजादी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए।  यह स्थिति रिश्ते में तनाव पैदा करती है और एक-दूसरे के प्रति चिढ़ की भावना पैदा करती है। व्यक्तिगत आजादी का सम्मान करना और एक-दूसरे को स्पेस देना रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है।


उम्मीदों का बोझ- हर व्यक्ति के मन में अपने जीवनसाथी से कुछ अपेक्षाएं होती हैं। लेकिन जब ये अपेक्षाएं जरूरत से ज्यादा हो जाती हैं और पूरी नहीं होतीं, तो यह रिश्ते में तनाव का कारण बन जाता है। पति-पत्नी एक-दूसरे से यह उम्मीद करने लगते हैं कि वे उनकी हर जरूरत और इच्छा को समझें और पूरा करें। लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो निराशा और क्रोध की भावना पैदा होती है। यह निराशा धीरे-धीरे खटास में बदल जाती है और रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं।


अलोचना व तुलना- किसी भी रिश्ते में आलोचना और तुलना बहुत हानिकारक साबित होता है। जब पति या पत्नी एक-दूसरे की लगातार आलोचना करते हैं या फिर दूसरों से तुलना करते हैं, तो यह रिश्ते में नकारात्मकता भर देता है। आलोचना से व्यक्ति का आत्मविश्वास कमजोर होता है और वह अपने जीवनसाथी से दूर होने लगता है। वहीं लना करने से रिश्ते में हीनभावना पैदा होती है और यह खटास का कारण बन जाता है। इसलिए इनसे जितना हो सके दूर रहें। 

author

Tanya Chand

पति-पत्नी के रिश्ते में खटास लाती हैं यह पांच आदतें, समय रहकर सुधार लें, मजबूत बन जाएगा आपका रिश्ता

Please Login to comment in the post!

you may also like