Wednesday, Nov 13, 2024

दिवाली शॉपिंग के लिए दिल्ली के इन बाजारों को करें विजिट, यहां देखने को मिलेंगे सस्ते और बेहतरीन आइटम


79 views

लाइफस्टाइल, जगमर्ग न्यूज डेस्क: दिवाली आने वाली है जिसकी तैयारी में लोग अभी से बिजी हो गए हैं। फेस्टिव सीजन में लोग काफी खरीदारी करते हैं जैसे कपड़े, गहने और होम डेकोर के जैसे समान। खरीदारी एक ऐसी चीज है जो महिलाओं को करना काफी पसंद होता है खासकर दिवाली वाले समय में। अगर आपको भी शॉपिंग करना पसंद है लेकिन बजट उतना नहीं है। तो घबराइए मत, आज हम आपको दिल्ली के उन जगहों के बारे में बताएंगे, जो दिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है और यहां समान भी काफी सस्ता मिलता है। अगर आप दिल्ली वासी है या फिर दिल्ली के आसपास रहते हैं तो इन तीन जगहों को जरूर विजिट करें।



दिवाली शॉपिंग के लिए दिल्ली की बेस्ट जगहें

सरोजनी मार्केट - सरोजनी मार्केट में कपड़ों की काफी ज्यादा वैरायटी देखने को मिल सकती है। अगर आपको भी दिवाली के लिए कपड़ों की शॉपिंग करनी है, तो आप सरोजनी मार्केट में जा सकते हैं। आपकी बार्गेनिंग स्किल्स की मदद से आप कम पैसों में ढेर सारी शॉपिंग कर पाएंगे। शॉपिंग के साथ-साथ इस मार्केट का स्ट्रीट फूड भी काफी पॉपुलर है।

चांदनी चौक मार्केट - चांदनी चौक मार्केट को दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक माना जाता है। धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीदारी करने के लिए भी आप चांदनी चौक मार्केट जा सकते हैं। यहां पर मिलने वाले लहंगे, ज्वेलरी और शेरवानी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए भी चांदनी चौक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके अलावा यहां पर आपको काफी कम पैसों में सर्दियों के कंबल की भी अच्छी खासी वैरायटी देखने को मिलेगी।

सदर मार्केट - दिवाली शॉपिंग के लिए दिल्ली का फेमस बाजार सदर बेस्ट रहेगा। यहां आपको हॉल सेल रेट में समान मिल जाएंगे, जो बेहद सस्ते और क्वालिटी वाइज अच्छे होंगे। इस मार्केट में हमेशा भीड़ उमड़ी रहती है। बता दें कि अगर आप यहां जाने का प्लान बनाते हैं तो रविवार को छोड़कर किसी भी दिन चले जाना। ऐसा इसलिए रविवार को इस मार्केट में काफी भीड़ होती है, जिससे आप शॉपिंग सही ढंग से नहीं कर पाओगे। 

जनपथ मार्केट - अगर आप दिवाली के लिए कपड़े और ज्वेलरी की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप जनपथ मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में स्थित इस पॉपुलर मार्केट में आपको पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट समेत घर को सजाने के लिए भी एक से बढ़कर एक चीज मिल जाएगी।

author

Tanya Chand

दिवाली शॉपिंग के लिए दिल्ली के इन बाजारों को करें विजिट, यहां देखने को मिलेंगे सस्ते और बेहतरीन आइटम

Please Login to comment in the post!

you may also like