- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
लाइफस्टाइल जगमर्ग डेस्क: माता-पिता बनाने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है जिसका कोई मोल नहीं है। जब घर में बच्चे की किलकारी गूंजती है तो तब सब काफी खुश होते हैं और उस नन्हे बच्चे को काफी प्यार देते हैं। ऐसे में माता-पिता समेत अन्य घरवाले बच्चे का क्या नाम रखना है, इसी सोच में डूब रहते हैं, खासकर उस समय जब घर में लक्ष्मी यानी बेबी गर्ल का जन्म हुआ हो। जब घर में बेबी गर्ल पैदा होती है तो खुशी भी डबल होती है और जश्न भी डबल ही मनाया जाता है। ऐसे में बेहतरीन नाम की खोज में सब लगे रहते हैं। अगर आपके घर में भी बेबी गर्ल हुई है और उसका एक प्यारा सा नाम खोज रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। आज हम आपको बेस्ट बेबी गर्ल नेम बताएंगे जो काफी प्यारे होंगे और आपको भी खूब पसंद आएंगे।
यूनिक बेबी गर्ल के नाम
मिहिरा और मिथ्रा: मिहिरा और मिथ्रा काफी यूनिक और प्यारा नाम जो ज्यादातर लोगों को पसंद आता है। अगर आपकी बेटी का नाम म अक्षर से पड़ता है तो यह नाम उसपर काफी शूट करेगा। मिहिरा नाम का मतलब होता है सूर्य, चंद्रमा और बादल। वहीं मिथ्रा सूर्य को भी कहते हैं। मिथ्रा एक यूनिक नाम है।
जिया और कालिंदी: यह दो नाम काफी क्रेज में चल रहा है और यह काफी प्यारा भी है। जिया नाम यूनिक के साथ-साथ बोलने में भी प्यारा लगता है, जिसका मतलब चमक, प्रकाश और धूप है। वहीं कालिंदी काफी क्यूट नेम है जो भी इस नाम को सुनेगा वह तारीफ जरूर करेगा। कालिंदी नाम सूर्य देव की पुत्री का नाम है।
दृशाना और दिधिति: अगर आप द अक्षर से नाम खोज रहे हैं तो दृशाना और दिधिति जैसे प्यारे नाम आपको ओर कई नहीं मिलेंगे। दृशाना नाम का अर्थ सूर्य, प्रकाश और चमक होता है और दिधिति नाम का अर्थ सूर्य की किरणें होता है। आप अपनी बेबी गर्ल को सूर्य देव से जुड़ा यह नाम दे सकते हैं।
अरुणा और अरुणिमा: बेहतरीन और यूनिक ये दो नाम काफी फेमस है। अरुणा नाम का मतलब होता है भोर और अरुणिमा नाम का अर्थ होता है सुबह निकलने वाली धूप का लाल रंग। आप अपनी बेबी गर्ल को इन दोनों में से कोई एक नाम दे सकते हैं।
अहाना और अंशुला: आप अपनी बेटी का नाम अहाना और अंशुला भी रख सकते हैं, यह नाम घर में सभी को खूब पसंद आएगा। अहाना नाम का अर्थ होता है दिन और आकाश जिसमें सूर्य चमकता है। वहीं अंशुला नाम का मीनिंग होता है चमकदार और उज्जवल।