- by Vinita Kohli
- Feb, 09, 2025 10:03
मोहाली : चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के 11 फेस बेस्टेक मॉल में बने एक क्लब में देर रात चली गोली चलने का मामला सामने आया है हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर 96 शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि यूको द्वारा क्लब के मालिक से किसी बात को लेकर कहा सुनी में यह मामला फायर करने तक पहुंच गया। गौरतलाप है कि राजस्थान से आए एक युवक के गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2:00 बजे कि यह पूरी वारदात राजस्थान से 5 से 6 युवक यहां क्लब में एंजॉय करने पहुंचे थे किसी बात को लेकर क्लब के ही एक युवक से पहले बहस बाजी हुई क्लब के अंदर और जैसे ही बाहर बहसबाजी करते हुए निकले गंगानगर से आए एक युवक पर फायरिंग कर दी जिसमें युवक की गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है जहां पर उसका ऑपरेशन हुआ है। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और अलग-अलग टीम में बनाकर छापेमारी की जा रही है जल्दी उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा फेस 11 में मामला दर्ज कर लिया गया है।