Monday, Nov 4, 2024

एअर इंडिया की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज


54 views

इंदौर : एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।



एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एअर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच एक्स के एक खाते पर मंगलवार शाम पांच बजकर आठ मिनट पर धमकी भरा संदेश डाला गया कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई 636 में पाइप बम रखा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई यह उड़ान शाम चार बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी।



पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया, एअर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

author

Tanya Chand

एअर इंडिया की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज

Please Login to comment in the post!

you may also like