चंडीगढ़(सोनिया अटवाल): शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा की दाखिले की तीसरी काउंसलिंग के तहत स्कूलों और स्ट्रीम अलॉटमेंट की सूची वीरवार को जारी कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बार 1583 सीटों के लिए 587 आवेदन फार्म ही जमा हुए हैं। यानी 996 सीटें इस साल खाली रह जाने की उम्मीद है। हालांकि बीती दो काउंसलिंग में दाखिले के लिए खूब मारामारी रही थी और दूसरी काउंसलिंग के बाद भी सैकड़ों छात्र दाखिले से वंचित रह गए थे। लेकिन तीसरी काउंसलिंग के बाद करीब 1 हजार सीटें खाली रहने की उम्मीद है। ध्यान रहे कि शहर के 42 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं में एडमिशन के लिए तीसरी काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर की रात को खत्म हो गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेशन से पहली बार शहर के गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं पास करने वालों के लिए 85 फीसदी और प्राइवेट व अन्य बोर्ड पासआउटस के लिए 15 फीसदी सीटों को रिजर्व किया गया था। ऐसे में गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं में 40-45 परसेंट स्कोर करने वालों को तो एडमिशन मिला, लेकिन प्राइवेट स्कूलों व अन्य बोर्ड से 75-80 परसेंट स्कोर करने वाले एडमिशन से वंचित रह गए।
प्रक्रिया में देरी की वजह से छात्रों ने कहीं और ले लिया दाखिला:
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से 10वीं पास छात्रों को 100 फीसदा मिला दाखिला:
माइग्रेशन के 2086 पर दिया गया था दाखिला: