चंडीगढ़: मोहाली से रोहित शर्मा का बहुत ही बेहतरीन रिश्ता रहा है। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई एक दिवसीय सीरिज की एक पारी में 208 रन बनाए थे। यही नहीं रोहित 410 रन बनाकर इस मैदान सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदूलकर और महेंद्र सिंह धोनी से आगे है। रोहित का यह व्यक्तिगत स्कोर अभी तक मोहाली में खेले गए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा है। किसी और खिलाड़ी ने इस मैदान पर इतने रन नहीं बनाए है। हालांकि आज होने वाले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे है जिनकी कमी फैन्स को काफी निराश करेगी। रोहित के अलावा विराट कोहली को भी इस सीरिज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। पहले दो वनडे मैचों में भारतीय शेर अपने बड़े खिलाड़ियों के बिना ही ऑस्ट्रेलिया से भिडेगी। एशिया कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी खिलाड़ियों के लिए आखिरी तैयारी का काम करेगी। पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस टीम का नेतृत्व करेंगे।
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना चाहेगा हर कप्तान
मोहाली में कंगारूओं के खिलाफ भारतीय टीम का रिकार्ड खराब
146 बार हुई आमने-सामने, 82 मैचों में कंगारू टीमत विजय
1996 में कंगारूओं को भारतीय टीम ने दी थी मोहाली में पटखनी