चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वातानुकुलित बसों के साथ सामान्य बसों का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल बेड़े में 3350 बसों का बेड़ा है। अब किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल होंगी। निजीकरण के खिलाफ रोडवेज यूनियनें विरोध में आ गई हैं। यूनियनों द्वारा 26 नवंबर को सीएम सिटी करनाल में विरोध जताया जाएगा। हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक की ओर से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर बसों की आवश्यकता की जानकारी मांगी है। निदेशक की ओर से लिख पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परिवहन बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल की जाएंगी। जिला प्रबंधक डीजल, इलेक्ट्रिक व सीएनजी श्रेणी में से कौन सी बस की आवश्यकता है। इसकी सूचना 20 नवंबर तक मुख्यालय भिजवाएंगे। बाकायदा प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें महाप्रबंधक को रूट का नाम, बस श्रेणी और टिप्पणी लिखकर भेजनी होगी। फिलहाल रोडवेज बेड़े में किलोमीटर योजना के तहत 500 बसें चल रही हैं। यही नहीं परिवहन विभाग द्वारा 265 नए रूटों पर प्राइवेट को परमिट देने की भी योजना तैयार की है। बता दें कि रोडवेज बेड़े में बसों का आंकड़ा 3350 पर पहुंच गया है, इसी वर्ष एक हजार नई बसें शामिल हुई हैं, जबकि 150 नई एसी बसों का भी संचालन शुरू किया गया है।