Sunday, Sep 8, 2024

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख ने वेबसीरीज विवाद पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात


नई दिल्ली: वेबसीरीज आईसी-814: द कंधार हाइजैक को लेकर पैदा विवाद के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से मुलाकात की। जाजू के कार्यालय में लगभग 40 मिनट तक यह बैठक हुई जिसमें ‘ओटीटी’ मंच की अधिकारी को समाज के एक बड़े वर्ग द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं से अवगत कराया गया और बताया गया कि ऐसे विषयों से निपटने में संवेदनशील होने की जरूरत है।



किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं : वरिष्ठ अधिकारी 

वेबसीरीज में आतंकवादियों के चित्रण पर चिंता जताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन के विमान के अपहर्ताओं के ‘दयाशील’ चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है और कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है। एक अन्य आधिकारिक सूत्र ने कहा, किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। सूत्र ने विस्तार में जाए बिना कहा, क्या हमें किसी विदेशी व्यक्ति को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से खिलवाड़ करने की अनुमति देनी चाहिए?



बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, बॉयकॉट बॉलीवुड का चला एक्स पर ट्रेंड

सूत्रों ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को गलत तरीके से चित्रित करने से पहले सोचना होगा। सूत्र ने कहा, आप उदार हो सकते हैं, लेकिन आप संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते। बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, बॉयकॉट बॉलीवुड लिखते हुए, कई ‘एक्स’ उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं।

author

Super Admin

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख ने वेबसीरीज विवाद पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से की मुलाकात

Please Login to comment in the post!

you may also like