Thursday, Sep 19, 2024

Breaking : पंचकूला के जासपुर गांव में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्‍चों की मौत, भारी बारिश से हुआ हादसा


पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला जिले में ईंट भट्ठे की दीवार के गिर जाने से बडा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां आज यानि बुधवार को ईंट भट्‌ठे पर एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। हादसा रायपुर रानी क्षेत्र के जासपुर गांव में हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस बच्चों के परिजनों और ईंट भट्‌ठे के मालिक से पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पटवारी नगला गांव के रहने वाला परिवार 15 साल से कमला ईंट भट्‌ठे पर काम कर रहा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मजदूर का परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था। पास में ही उनके बच्चे खेल रहे थे। अचानक दीवार गिर गई और 4 बच्चे नीचे दब गए। इसके बाद परिवार ने तुरंत चारों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान रफिया (6), मोहम्मद साद (5), जिशान (2) के रूप में हुई है। घायल बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।


author

Super Admin

Breaking : पंचकूला के जासपुर गांव में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्‍चों की मौत, भारी बारिश से हुआ हादसा

Please Login to comment in the post!

you may also like