Tuesday, Oct 8, 2024

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचकूला में स्‍कूलों को दो दिन का अवकाश : डीसी ने जारी किए आदेश, निजी स्‍कूल भी रहेंगे बंद


89 views

पंचकूला : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्टियों ने कमर कस ली है और चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। पार्टियां एक्टिव मोड पर काम कर रही है। सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्‍टुबर को मतदान होना है। मतदान के लिए लगभग तैयारियां की जा रहीं हैं। हरियाणा में 90 विधानसभा सीों पर एक ही दिन में यानी एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 8 अक्टूबर को सभी सीटों की काउंटिंग की जाएगी। ऐसे में पंचकूला के डीसी ने स्कूलों के लिए चुनाव को देखते हुए आर्डर जारी किए हैं। पंचकूला के डीसी ने दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। डीसी के ऑर्डर में कहा गया है कि 4 और 5 अक्टूबर, दो दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह आदेश जिले के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगे।

author

Vinita Kohli

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचकूला में स्‍कूलों को दो दिन का अवकाश : डीसी ने जारी किए आदेश, निजी स्‍कूल भी रहेंगे बंद

Please Login to comment in the post!

you may also like