Sunday, Nov 2, 2025

पठानकोट में जेएमके इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को दी गई पॉक्सो एक्ट और सखी बैन स्टॉप सेंटर की जानकारी


124 views

पठानकोट: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव रूपिंदर सिंह के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पठानकोट द्वारा जेएमके इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट में प्रिंसिपल नीति कोचर के नेतृत्व में कानूनी साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल एडवोकेट ममता समखड़िया और पीएलवी विनोद कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी और बुरे स्पर्श व अच्छे स्पर्श के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने सखी बैन स्टाफ द्वारा उपलब्ध सहायता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चे के साथ गलत करता है, तो उसकी जानकारी प्रिंसिपल, अभिभावकों या टोल फ्री नंबर 15100 पर प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अंजू और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

author

Vinita Kohli

पठानकोट में जेएमके इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को दी गई पॉक्सो एक्ट और सखी बैन स्टॉप सेंटर की जानकारी

Please Login to comment in the post!

you may also like