Thursday, Feb 13, 2025

महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर : पीयूष गोयल


103 views

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भारी जीत की ओर अग्रसर है। यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोयल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राजधानी के लोगों को स्वच्छ पेयजल, साफ हवा से वंचित करने और यमुना नदी के पुनरुद्धार जैसे अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सभी वर्ग के लोगों को नरेन्द्र मोदी और उनकी गारंटियों पर भरोसा है, पांच फरवरी भाजपा के लिए मील का पत्थर और दिल्ली के लोगों के लिए स्वर्णिम दिन साबित होगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि लोग अब ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली के विकास में बाधा डालने के बजाय काम करे और सेवा करे। गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की सभाओं में देखी गई भारी भीड़ का हवाला देते हुए कहा, महाराष्ट्र और हरियाणा की जीत की तरह, भाजपा दिल्ली की सभी सीट पर भारी जनादेश के लिए तैयार है, इनमें वे सीट भी शामिल हैं जिन्हें पहले जीत पाना कठिन माना जाता था। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचलियों, उत्तराखंडियों और अन्य प्रवासी समुदायों के साथ दिल्ली के मूल वासियों सहित सभी वर्गों के लोगों ने भाजपा को समर्थन देने का मन बना लिया है। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना के साथ नतीजे घोषित होंगे।

author

Vinita Kohli

महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर : पीयूष गोयल

Please Login to comment in the post!

you may also like