Tuesday, Apr 22, 2025

वक्फ प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रहीं ममता बनर्जी: भाजपा


111 views

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रही हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने संवाददाताओं से कहा कि इस अधिनियम का पूरे देश में स्वागत किया गया और कुछ स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पश्चिम बंगाल में आंदोलन के दौरान अनियंत्रित हिंसा हो रही है। उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह लक्षित हिंदू विरोधी हिंसा ममता बनर्जी द्वारा भड़काई जा रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।” भंडारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने अपना समर्थन खो दिया है और वह एसएससी भर्ती परीक्षा में घोटाले के कारण नौकरी गंवाने वाले शैक्षणिक व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के विरोध से ध्यान हटाने के लिए संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएससी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया लेकिन पुलिस वक्फ प्रदर्शनकारियों की हिंसा पर मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कट्टरपंथी भीड़ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

author

Vinita Kohli

वक्फ प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रहीं ममता बनर्जी: भाजपा

Please Login to comment in the post!

you may also like