Friday, Jan 17, 2025

गुलाब चंद कटारिया ने ली पंजाब के नए गर्वनर के रूप में शपथ: पंजाब सीएम, हरियाणा के गवर्नर रहे मौजूद


175 views

चंडीगढ़: आज यानि बुधवार के दिन पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ग्रहण की है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें इस पद की शपथ दिलीई। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त गवर्नर ने कहा कि आज मेरा पहला दिन है और वे जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे। अगले 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि कैसा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके व सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे।


भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं कटारिया

गुलाब चंद कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भी हैं। वे राजस्थान सरकार के गृहमंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं। उनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में 13 अक्तूबर 1944 को हुआ था। 1977 में गुलाब चंद कटारिया ने पहली बार छठी राजस्थान विधानसभा के लिए उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा और विजयी हुए।  गुलाब चंद कटारिया भारतीय जनता पार्टी से एक भारतीय राजनीतिज्ञ भी हैं। क्योंकि इन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है। गुलाब चंद कटारिया ने 11 चुनाव लड़े, जिनमें से नौ जीते हैं। उदयपुर से वे 9वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।  

author

Super Admin

गुलाब चंद कटारिया ने ली पंजाब के नए गर्वनर के रूप में शपथ: पंजाब सीएम, हरियाणा के गवर्नर रहे मौजूद

Please Login to comment in the post!

you may also like