- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण को विपक्षी दलों ने सोमवार को ‘झूठ का पुलिंदा’ और ‘जमीनी हकीकत से कोसों दूर’ बताया तथा भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की समस्या, बढ़ते कर्ज और ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। चालू बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दलों के नेताओं और सत्ता पक्ष के बीच उस समय तीखी नोकझोंक हुई, जब राज्यपाल ने आप सरकार पर हर पहलू में कथित रूप से ‘विफल’ होने का आरोप लगाया। विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों द्वारा सेना के एक कर्नल और उसके बेटे पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर भगवंत मान सरकार की आलोचना की।