Tuesday, Dec 2, 2025

Punjab News: 100 गाड़ियों व 10 बसों का काफिला अकाली नेता रणजीत राणा की अगुवाई में हुआ रवाना


98 views

राजपुरा: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के विरोध में शिरोमणि अकाली दल का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में, अकाली नेता रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों अकाली कार्यकर्ताओं और किसानों का एक बड़ा काफिला राजपुरा से पटियाला पहुंचा, जहाँ उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के धरने में हिस्सा लिया।



100 गाड़ियों और 10 बसों का काफिला

रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में 100 से अधिक गाड़ियों और 10 बसों का विशाल काफिला राजपुरा से रवाना हुआ। इस काफिले में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल थे, जो अपनी जमीनों को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। रवाना होने से पहले रणजीत सिंह राणा के समर्थकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।



किसानों की जमीन हड़पने का आरोप

धरने में शामिल होने के बाद, रणजीत सिंह राणा और उनके समर्थकों ने सुखबीर सिंह बादल के साथ मिलकर सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, रणजीत सिंह राणा ने पंजाब सरकार पर किसानों की जमीनों को हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह सरकार किसानों की जमीनों को हड़पना चाहती है। हम अकाली दल के सच्चे सिपाही हैं और अपने किसानों के साथ खड़े हैं। जब तक यह काला कानून वापस नहीं होता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"



रणजीत सिंह राणा ने हमेशा किसानों का साथ दिया

इस मौके पर, अकाली दल के शहरी प्रधान अरविंदर पाल सिंह राजू ने भी रणजीत सिंह राणा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, "रणजीत सिंह राणा जी ने हमेशा किसानों के लिए आवाज उठाई है। आज उनके नेतृत्व में इतना बड़ा काफिला रवाना हो रहा है, जो यह साबित करता है कि जनता सरकार की नीतियों से कितनी नाराज है।" शिरोमणि अकाली दल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस नीति को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगा। इस विरोध प्रदर्शन के बाद, पंजाब सरकार को अपनी लैंड पूलिंग नीति पर दोबारा विचार करने का दबाव बढ़ सकता है।

author

Vinita Kohli

Punjab News: 100 गाड़ियों व 10 बसों का काफिला अकाली नेता रणजीत राणा की अगुवाई में हुआ रवाना

Please Login to comment in the post!

you may also like