Sunday, Dec 7, 2025

समय पर व सुलभ तरीके से न्याय देने का काम करेंगे नए कानून : गृहमंत्री शाह


61 views

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि देश में लागू तीन नए आपराधिक कानून लोगों को समय पर, सुलभ तरीके से और सरलता से न्याय देने का काम करेंगे। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में किसी के भी साथ अन्याय होता है तो वह अदालत में जाना पसंद नहीं करता। हमारी न्यायिक व्यवस्था की छवि, न्याय समय पर ना मिलने की बनी है। मैं विश्वास के साथ बताने आया हूं आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून आपको समय पर, सुलभ तरीके से, सरलता से न्याय देने का काम करेंगे।’’ 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'ईज ऑफ लिविंग' के लिए ढेर सारे परिवर्तन किए परंतु इन कानूनों के अमल के साथ 'ईज ऑफ जस्टिस' के लिए भी बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इन कानूनों के माध्यम से हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली दंड की जगह न्याय से प्रेरित होकर काम करेगी।’’ शाह ने कहा कि पूरे देश में इसका सटीक क्रियान्वयन हो चुका है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से सभी राज्यों को सहायता करने के लिए मार्गदर्शन मिल रहा है। इस अवसर पर शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही सरकार के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

author

Vinita Kohli

समय पर व सुलभ तरीके से न्याय देने का काम करेंगे नए कानून : गृहमंत्री शाह

Please Login to comment in the post!

you may also like