Sunday, Dec 7, 2025

हरियाणा तक जा पहुंचा पाकिस्तानी हमला, सिरसा में 2 जगह गिरे मिले मिसाइल के टुकड़े, देवीलाल यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षाएं स्थगित


361 views

भारत-पाक संघर्ष : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार-शनिवार रात हरियाणा के सिरसा में मिसाइल हमला हुआ। इससे जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें तेज रोशनी के बाद धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन भी धमाके वाली जगह के नजदीक ही है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। वे मिसाइल के अवशेष अपने साथ ले गए। वहीं, सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में 10 और 11 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शुक्रवार शाम 7 बजे से अंबाला, पंचकूला और पानीपत में ब्लैकआउट कर दिया गया। अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार एयरस्ट्राइक का अलर्ट जारी किया गया।



हरियाणा में पाकिस्तानी हमले के अलर्ट पर सरकार के बड़े फैसले

  • डॉक्टरों, फायर ब्रिगेड, पुलिस और शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
  • सरकारी और निजी अस्पतालों में 25% बेड रिजर्व
  • 48 घंटे के अंदर राज्य के सभी 7500 गांवों में सायरन लगाने का आदेश
  • स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित



सिरसा में 2 जगह मिसाइल के टुकड़े मिले

आसमान में तेज रोशनी के साथ देखा गया और विस्फोट नीचे वायुसेना स्टेशन से कुछ दूरी पर हुआ।



मेडिकल सेवाओं के लिए हिसार शहर को तीन जोन में बांटा गया।

  • जोन 1: सेक्टर 14 से रेड स्क्वायर मार्केट ओवरब्रिज तक।
  • जोन 2: लक्ष्मीबाई चौक से जिंदल चौक तक।
  • जोन 3: जिंदल चौक से आगे आने वाले क्षेत्र।
  • इलाज केंद्र: बस अड्डा क्षेत्र के लिए सर्वेश अस्पताल और गुप्ता अस्पताल।




हरियाणा में आपदा प्रबंधन के लिए 1.10 करोड़ मंजूर

  • हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए 1.10 करोड़ रुपए मंजूर किए
  • प्रत्येक जिले को 5 लाख रुपए की राशि मिलेगी
  • राशि का उपयोग केवल निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही किया जाना है।
  • सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना सीमा से अधिक राशि खर्च न करने के निर्देश



गुरुग्राम में 5 किलोमीटर की रेंज वाले सायरन मंगवाए गए

शहर में 2 किलोमीटर की रेंज वाले छोटे सायरन और 5 किलोमीटर की रेंज वाले बड़े सायरन लगाए जाएंगे।

author

Vinita Kohli

हरियाणा तक जा पहुंचा पाकिस्तानी हमला, सिरसा में 2 जगह गिरे मिले मिसाइल के टुकड़े, देवीलाल यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षाएं स्थगित

Please Login to comment in the post!

you may also like