Tuesday, Dec 2, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांची गुजरान स्थित डीआईसीटी में किया इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन


126 views

सोनीपत: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीटी) में पहुचंकर एनर्जी इन मोशन कंपनी द्वारा बनाए गए भारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री  एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री  ने एनर्जी इन मोशन कंपनी की तरफ से की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत का लगभग 25 लाख करोड़ रूपया बाहरी देशों से ईंधन खरीदने में खर्च हो जाता है। अगर हम वैकल्पिक ऊर्जा से इस रुपये की बचत करेंगे तो यह रुपया भारत के विकास में खर्च होगा और हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में और अधिक तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश की लॉजिस्टिक कास्ट को कम करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक इसे सिंगल डिजिट (9 प्रतिशत से कम) तक लाना है। 


इसके लिए हाईवे नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है, जलमार्गों, रेल और सड़क परिवहन के समन्वय से मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक कास्ट कम होने से न केवल व्यापारियों और उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पादों के परिवहन में कम लागत का फायदा मिलेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि भारत को अगले कुछ वर्षों में ग्रीन एनर्जी हब के रूप में स्थापित किया जाए। इसी कड़ी में कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने मक्का से एथोनॉल बनाने की अनुमति प्रदान की थी, जिसका परिणाम ये रहा कि बाजार में मक्का की डिमांड बढ़ गई और आज मक्के के दाम जहां पहले 1200 रूपये प्रति क्विंटल थे वे बढ़कर  2800 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गए।  इस पहल से उत्तरप्रदेश तथा बिहार के किसानों के जेब में मक्का की फसल बेचकर 45 हजार करोड़ रूपये पहुंचे।

  

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को जनसरोकार से जोड़ने में विश्वास रखती है। किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा सभी इस परिवर्तन के साझेदार हैं। हमारा प्रयास है कि हर किसान के चेहरे पर समृद्धि की मुस्कान हो और हर गांव आत्मनिर्भर बने। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जैव ईंधन, सौर ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी के उपयोग को अपनाएं और भारत को ‘ग्रीन ग्रोथ इकोनॉमी’ बनाने में सहभागी बनें। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का लक्ष्य किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की असली शक्ति गांव और किसान में निहित है। अगर गांव समृद्ध होगा तो भारत अपने आप आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों, जैव ईंधन उत्पादन और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्रों को नई दिशा दे रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में एथेनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से कार्य चल रहा है, जिससे किसानों को ऊर्जा उत्पादन का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना, धान पराली और अन्य फसल अवशेषों से बायो-फ्यूल तैयार करने की योजना लागू की जा रही है। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि पराली जलाने जैसी समस्याओं का भी समाधान होगा।

author

Vinita Kohli

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांची गुजरान स्थित डीआईसीटी में किया इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

Please Login to comment in the post!

you may also like