- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
Amazon Great Freedom Festival 2024: स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाते हुए दुनिया का सबसे फेमस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन जल्द ही एक धमाकेदार सेल लाने की तैयारी में है। यह सेल ओर कोई नहीं Amazon Great Freedom Festival 2024 है जिसकी ऐलान अमेजन ने कर दिया है। हालांकि अमेजन ने सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया है। अमेजन की इस सेल में आपको स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, टीवी आदि पर शानदार डिस्काउंट देखने को मिलेगा। अगर आप भी कोई समान खरीदने की प्लानिंग में है तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। इस सेल में आपको वह समान भारी ऑफर्स के साथ देखने को मिलेगा। आइए अमेजन की सेल से जुड़ी और भी जानकारी के बारे में आपको बताते हैं।
लैपटॉप, स्मार्टफोन और हेडफोन समेत अन्य समानों में मिलेगा इतना डिस्काउंट
1) अमेजन की सेल के दौरान बेहतर कंपनी के लैपटॉप पर 45,000 रुपये तक बचत होगी।
2) टैबलेट में 60 प्रतिशत और हेडफोन में 75 प्रतिशत का डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
3) अमेजन इस सेल में स्मार्टवॉच पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी।
4) फाइर टीवी पर कंपनी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देने वाली है और Alexa स्मार्ट स्पीकर पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
5) वहीं इस सेल में Alexa स्मार्ट होम की शुरुआ 3,749 रुपये से होगी। वहीं स्मार्ट स्पीकर और स्क्रीन की शुरुआत 5,499 रुपये से स्टार्ट होगी।
6) सेल में टॉप कंपनी की वॉशिंग मशीन 60 प्रतिशत की डिस्काउंट के साथ मिलेगा।
7) जो लोग रेफ्रिजरेटर खरीदने की तैयारी में है उन्हें प्रीमियम रेफ्रिजरेटर पर 17,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
8) ग्राहको को इस सेल में Samsung, Sony जैसे स्मार्ट टीवी और एप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।
9) अमेजन की इस सेल में बेस्ट सेलिंग एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 25,990 रुपये से होने वाली है।
10) इस सेल के दौरान बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक बचत मिलने वाली है।
सेल में मिलेगा शानदार बैंक ऑफर
अमेजन की Great Freedom Festival सेल में बैंक ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि इस बैंक ऑफर के लिए एसबीआई समेत अन्य बैंक भी शामिल है। ग्राहक को SBI के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा। वहीं 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज पर 50 हजार रुपये तक की बचत और उसी दिन फ्री डिलीवरी जैसे फायदे मिलेंगे।