- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
Realme C75 : यूजर्स की पहली पसंद रियलम ने बजट फ्रेंडली Realme C75 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जब यह खबर यूजर्स के कानों में पहुंची है टेक बाजारों में माहौल ही बदल गया है। कंपनी सी-सीरीज का विस्तार करते हुए इस स्मार्टफोन को वियतनाम मार्केट पेश कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो बेहद ही कम कीमत में मिलेगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी का अब तक बेस्ट स्मार्टफोन है जो यूजर्स के दिलों में राज कर रहा है। आइए फिर स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको फुल डिटेल्स शेयर करते हैं।
Realme C75 के शानदार फीचर्स
Realme C75 में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगा। और स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G92 Max चिपसेट से लैस है। C75 अपनी रोबस्ट बिल्ड क्वालिटी के चलते ज्यादा फायदे प्रदान करता है। Realme का कहना है कि फोन में एक इंपेक्ट एबसोर्बिंग डिजाइन है जो आर्मरशेल टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है जो झटकों और गिरने को सहन कर सकता है। फोन IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से बचाव सुनिश्चित होता है। इसके अलावा मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन अतिरिक्त ड्यूराबिलिटी प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो C75 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है, जिससे यह पावर बैंक के तौर पर काम कर सकता है और आप अन्य डिवाइसेज फोन से चार्ज कर सकते हैं।