- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
आईफोन 15 प्रो : स्मार्टफोन की जानी-मानी कंपनी एप्पल ने कुछ महीने पहले ही आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया था। वहीं अब दिवाली ऑफर के चलते कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के कीमत में गिरावट आई है। इस खास मौके में फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 15 Pro पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं और दिमाग में आईफोन 15 प्रो को लेकर चल रहे हैं तो यह मौका हाथ से ना जानें दें। आइए फिर डिस्काउंट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Apple iPhone 15 Pro पर मिल रहा है भारी ऑफर
एप्पल के आईफोन 15 प्रो पर भारी डिस्काउंट चल रहा है, जिसका रियल प्राइस 1,34,900 रुपये है और जो 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दिवाली ऑफर के बाद यह स्मार्टफोन 1,03,999 रुपये मिल रहा है जिसके साथ कई और ऑफर भी मौजूद है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 2500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं 65,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी साथ में है। बता दें कि चुनिंदा मॉडल पर 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इन सभी ऑफर को मिला आपको एप्पल का यह फोन करीब 93,249 रुपये में मिल सकता है।
Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स
स्मार्टफोन में 1179x2556 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक है। यह आईफोन आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन का रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।