Wednesday, Dec 4, 2024

इंडिया में इस तारीख को होगा iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ लेगा एंट्री, जानें इसके अन्य फीचर्स


121 views

जगमर्ग न्यूज डेस्क: यूजर्स की पहली पसंद iQOO ने अपना न्यू हैंडसेट  iQOO 13 चीन में लॉन्च कर दिया है और अब यह भारत में लॉन्च होने वाला है। बता दें कि कंपनी का यह स्मार्टफोन तीन दिसंबर को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। जब यह खबर यूजर्स को पता चली है, वह इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं  iQOO 13 को लेकर यह जानकारी भी मिली है कि भारत में लॉन्च होने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगा होगा। इस फोन को इंडिया यूजर्स ऑफिशियली आईकू के ऑनलाइन स्‍टोर और अमेजन में खरीद सकते हैं।



iQOO 13 में मौजूद हैं शानदार फीचर्स

डिस्प्ले- iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट शामिल है। 


प्रोसेसर- इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया गया है। दावा है कि इस चिपसेट ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3 मिलियन स्कोर हासिल किया है।


बैटरी- QOO 13 में 6,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


कैमरा- 50MP का Sony IMX921 मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP का टेलिफोटो कैमरा और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। 


स्टोरेज- QOO 13 में 16GB LPDDR5x RAM दी गई है। अधिकतम स्टोरेज 1TB UFS 4.0 है।


अन्य फीचर्स- फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसे IP69 के अलावा IP68 रेटिंग मिली है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS की सुविधा है। 

author

Tanya Chand

इंडिया में इस तारीख को होगा iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ लेगा एंट्री, जानें इसके अन्य फीचर्स

Please Login to comment in the post!

you may also like