- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 09:49
Redmi Note 14 5G : चाइना की टॉप स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के सब ब्रांड रेडमी अपने यूजर्स के लिए Redmi Note 14 5G पर काम कर रहा है और जल्द ही इस हैंडसेट को लॉन्च कर देगा। हाल ही में स्मार्टफोन का मॉडल नंबर सामने आया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है। बता दें कि कंपनी के स्मार्टफोन का मॉडल नंबर GSMA IMEI डाटाबेस से पता चला है। आइए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 14 5G की खासियत
GSMA IMEI डाटाबेस ने बताया कि कंपनी का आगमी स्मार्टफोन 24094RAD4G के मॉडल नंबर के साथ पेश होगा। वहीं स्मार्टफोन की काफी डिटेल भी लीक हो चुकी है। नए स्मार्टफोन के कोडनेम "बेरिल", "एमेथिस्ट" और "मैलाकाइट" में होंगे। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। स्मार्टफोन को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सितंबर तक पेश हो जाएगा। यह हैंडसेट एकदम Redmi Note 13 5G की तरह है जिसके फीचर्स के यूजर्स काफी फैन है।
Redmi Note 13 5G के स्पेसिफेकशन
नोट 13 5जी में 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले है, साथ ही 2400 x 1080 पिक्सल की रेज्ल्यूशन, 120हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट, 1920 पीडब्ल्यूएम की डिमिंग तथा 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी शामिल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं बैक में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया हुआ है। हैंडसेट में 5,000एमएएच की बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है।