Sunday, Apr 20, 2025

नोएडा में 148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार


85 views

नोएडा : नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कैंटर से अनुमानित आठ लाख रुपये की कीमत का 148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया और तीन मादक पदार्थ तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार रात थाना क्षेत्र में एक सीमेंट कंपनी के निकट कैंटर के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से गांजा बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि इसके बाद पूरे वाहन की तलाशी लेने पर कुल 148 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मुजफ्फरनगर निवासी इनामुल हक, शाहनवाज और नमन को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वे गांजा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने के लिए ओडिशा से लाए थे। एक अन्य मामले में, सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान चंदन के रूप में हुई। उसके पास से लगभग एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।

author

Vinita Kohli

नोएडा में 148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like