Sunday, Dec 1, 2024

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए बाइडन के साथ समझौते पर किये हस्ताक्षर


54 views

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये ताकि नया प्रशासन और उसके सदस्य पहले दिन से ही काम करने के लिए तैयार हों। अगली चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स ने यह जानकारी दी। विल्स ने मंगलवार को बताया कि अतीत के विपरीत, नयी टीम सरकारी इमारतों या जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) द्वारा प्रदान की गई तकनीक का उपयोग नहीं करेगी और एक आत्मनिर्भर संगठन के रूप में काम करेगी।



ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। विल्स ने बताया, निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने मंत्रिमंडल की चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर कर सत्ता परिवर्तन के अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया, यह समझौता हमारे इच्छित मंत्रिमंडल के उम्मीदवारों को हर विभाग और एजेंसी में मजबूत टीमों की तैनाती सहित महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू करने तथा सत्ता के व्यवस्थित परिवर्तन को पूरा करने की अनुमति देता है।

author

Tanya Chand

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए बाइडन के साथ समझौते पर किये हस्ताक्षर

Please Login to comment in the post!

you may also like