Sunday, Dec 7, 2025

हरियाणा में एक और रोडवेज बस हादसा: यमुनानगर में 25 सवारियों से भरी बस की कार से टक्कर, कार चालक समेत 3 सवारियां घायल


141 views

यमुनानगर: हरियाणा में आए दिन अलग अलग जिलों और शहरों से रोडवेज बस हादसों की खबरें सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही यमुनानगर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जहां यमुनानगर में प्रतापनगर बस स्‍टैंड पर रोडवेज बस ने कॉलेज जा रही 6 छात्राओं को कुचल दिया था जिनमें से एक की मौत हो गई थी। आज यानी सोमवार के दिन भी यमुनानगर से एक सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आ रही है जहां एक रोडवेज बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। यहां 25 सवारियों से भरी रोडवेज बस की कार से टक्कर हो जाने से बड़ा हादसा हो गया है हालांकि किसी की जान नही गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हुआ है जबकि बस की 3 सवारियों को भी चोटें आईं हैं। हादसा यमुनानगर के खानुवाला मोड पर हुआ। 


सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस का ड्राइवर साइड वाला हिस्सा भी टूट गया। यमुनानगर डिपो की यह बस 20 से 25 सवारियों के साा गांव डारपुर की ओर जा रही थी, लेकिन मुख्य रास्ता बंद होने के कारण यह व्यासपुर से होते हुए लेदी के रास्ते डारपुर पहुंच रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई।


कार चालक की हालत गंभीर

इसी दौरान व्यासपुर की ओर जा रही एक कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कार सड़क पर घूम गई। हादसे को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, वहीं हादसे में घायल तीन सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सवारियों की हालत स्थिर बताई जा रही है वहीं कार चालक की भी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में एक और रोडवेज बस हादसा: यमुनानगर में 25 सवारियों से भरी बस की कार से टक्कर, कार चालक समेत 3 सवारियां घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like