- by Vinita Kohli
- Jan, 07, 2025 04:34
यमुनानगर: सरसावा क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी मंगेश अपनी पत्नी कमलेश और छोटी बच्ची के साथ बाइक पर चंडीगढ़ जा रहे थे। बायपास पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मंगेश की टांग टूट गई, बच्ची के सिर में चोट आई, जबकि पत्नी कमलेश भी घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि मंगेश चंडीगढ़ में जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम करता है और परिवार सहित लौट रहा था। बच्ची व पत्नी के सिर पर पांच-पांच टांके लगे हैं। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।