Sunday, Dec 7, 2025

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद यमुनानगर में हाई अलर्ट, रातभर होटलों व पब्लिक स्थानों पर चला सघन जांच अभियान


38 views

यमुनानगर: दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट के बाद जिला यमुनानगर में भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलेभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों और होटलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत देर रात तक प्रमुख होटल, गेस्ट हाउस, सराय और किराये के मकानों में जांच की गई। पुलिस ने होटल रिकॉर्ड और ठहरे व्यक्तियों की पहचान की तस्दीक की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। 


पुलिस ने बाजारों, मंदिरों, मस्जिदों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ा दी है। सीआईए और साइबर सेल की टीमें भी सतर्क मोड पर हैं। जिलों की सीमाओं पर अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी गोयल ने कहा कि दिल्ली की घटना को देखते हुए यमुनानगर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की जानकारी तत्काल 100 नंबर या नजदीकी पुलिस थाने में दें। 


साथ ही, अफवाहों से बचने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नाइट पेट्रोलिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसपी ने स्वयं कई इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पुलिस की यह सक्रियता दर्शाती है कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है। पुलिस ने जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

author

Vinita Kohli

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद यमुनानगर में हाई अलर्ट, रातभर होटलों व पब्लिक स्थानों पर चला सघन जांच अभियान

Please Login to comment in the post!

you may also like