Follow us on
Tuesday, May 21, 2024
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगायाछत्तीसगढ़: कबीरधाम में वाहन के घाटी में गिरने पर 18 लोगों की मौत, चार घायलमलोया में कल होने वाली योगी की विशाल चुनावी जनसभा की तैयारियों का मल्होत्रा ने लिया जायजाउत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं : अमित शाहमतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों का भी होगा योगदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक नई पहल उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमानहसीजा करियाना स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का राजीव जैन ने लिया जायज़ा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर : मनोहर लाल
Sports

PAKvAUS live: आस्ट्रेलिया ने 506 रन का लक्ष्य दिया, पाकिस्तान के 2 विकेट पर 104 रन

March 15, 2022 03:41 PM

Desk: 15 मार्च आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को यहां पाकिस्तान को 506 रन का लक्ष्य देने के बाद लंच तक मेजबान टीम का स्कोर एक विकेट पर 18 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। अनुभवी आफ स्पिनर नाथन लियोन ने मंगलवार को अपनी पांचवीं ही गेंद पर इमाम उल हक (01) को पगबाधा किया।

मिशेल स्वीपसन और लियोन ने लगभग एक घंटे तक एक साथ गेंदबाजी की और टूटती हुई पिच से स्पिन हासिल करते हुए अब्दुल्ला शफीक (18) और अजहर अली (03) दोनों को परेशान किया। लंच से पहले कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को भी रिवर्स स्विंग मिली।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 97 रन बनाए जिसके बाद कमिंस ने कुल 505 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। मार्नस लाबुशेन (44) के शाहीन अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटों पर खेलने के बाद कमिंस ने पारी घोषित की।

आट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 81 रन से की लेकिन शुरुआती आधे घंटे में अफरीदी और हसन अली (23 एक पर एक विकेट) ने पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा (नाबाद 44) और लाबुशेन को तेजी से रन बनाने नहीं दिए जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने उम्मीद से पहले ही पारी घोषित कर ली।

आस्ट्रेलिया को श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए लगभग दो पूरे दिन और न्यूनतम 172 ओवर मिलेंगे। राष्ट्रीय स्टेडियम पाकिस्तान का गढ़ है और टीम ने यहां 44 टेस्ट में से सिर्फ दो मैच गंवाए हैं।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की जिसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गया था।

आस्ट्रेलिया ने एशिया में सिर्फ दूसरी बार टेस्ट मैच में अपनी दोनों पारी घोषित की है। पहला वाकया 1986 में भारत के खिलाफ टाई रहे चेन्नई टेस्ट के दौरान था।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन ज्यादा सोचने का क्या फायदा : रोहित धीमी ओवरगति के लिये गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल पर 24 लाख रूपये जुर्माना खराब मौसम के कारण उड़ान का मार्ग बदलने से वाराणसी में रात रूके केकेआर के खिलाड़ी धर्मशाला में भारत की पहली ‘हाईब्रिड पिच’ का अनावरण आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की निगाहें सुधार करने पर तीरंदाजी कप : भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने