Follow us on
Monday, May 20, 2024
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगायाछत्तीसगढ़: कबीरधाम में वाहन के घाटी में गिरने पर 18 लोगों की मौत, चार घायलमलोया में कल होने वाली योगी की विशाल चुनावी जनसभा की तैयारियों का मल्होत्रा ने लिया जायजाउत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं : अमित शाहमतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों का भी होगा योगदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक नई पहल उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमानहसीजा करियाना स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का राजीव जैन ने लिया जायज़ा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर : मनोहर लाल
Chandigarh

Miss Universe Harnaaz Sandhu के खिलाफ एक्ट्रेस उपासना सिंह ने दायर की सिविल याचिका, पंजाबी फिल्म को लेकर पैदा हुआ विवाद

August 05, 2022 12:22 PM
चंडीगढ़,(सोनिया अटवाल): मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में  एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एक सिविल याचिका  दायर की है। उपासना सिंह वीरवार को अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचीं थीं। उपासना का आरोप है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हामी भरी थी, मगर अब उसने फोन उठाने बंद कर दिए हैं।
 
उनके पास हरनाज के खिलाफ सबूत भी हैं। अब कोर्ट के द्वारा उन्हें समन किया जाएगा। उपासना सिंह ने अपने वकील करण सचदेवा और इरवनीत कौर के माध्यम से कोर्ट में मिस यूनिवर्स के खिलाफ कांट्रैक्ट का उल्लंघन और नुकसान के हर्जाने का दावा करते हुए यह याचिका दायर की है। 
 
जानकारी के मुताबिक उपासना सिंह ने आरोप लगाया है कि वह पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुटणगे' की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हरनाज संधू ने कांट्रैक्ट साइन किया था।लेकिन अब हरनाज ने बात करना ही बंद कर दिया है। वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रैक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है।
 
उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए मुझे अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है। उपासना सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की, मगर सब फेल रहे। 
 
फिल्म प्रमोशन के लिए हरनाज का मौजूद होना जरूरी
 
पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज संधू ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था।
 
एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को मिस यूनिवर्स की वजह से

फिल्म रिलीज करने में हो रही है देरी

उपासना सिंह का कहना है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू अपने आप को बड़ी स्टार समझने लगी है। हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है। वहीं इस वजह से उन्हें फिल्म की रिलीज डेट भी बदलनी पड़ी। पहले फिल्म को 27 मई 2022 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब 19 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट टालने की वजह से उन्हें कई तरह के सवालों का जवाब देने पड़ रहे हैं।
 
हरनाज  को अब कोर्ट भेजेगा समन
 
 मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में एक केस दायर किया गया है। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एक सिविल याचिका हरनाज के खिलाफ दायर की है। उपासन सिंह गुरुवार को अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचीं थीं। उपासना का आरोप है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थीं, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने हामी भरी थी, मगर अब उसने फोन उठाने बंद कर दिए हैं। उनके पास हरनाज के खिलाफ सबूत भी हैं। अब कोर्ट के द्वारा उन्हें समन किया जाएगा।
 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
मलोया में कल होने वाली योगी की विशाल चुनावी जनसभा की तैयारियों का मल्होत्रा ने लिया जायजा हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप आज भी जारीः चंडीगढ़ में पारा 44 व पंजाब में 46 डिग्री पार हरियाणा में सता रहा हीट वेव का प्रकोप: पारा 40 के पार पहुंचा, चंडीगढ़ में 20 मई तक हीट वेव का अलर्ट Chandigarh News : पीजीआई ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के लिए किया सभी का आभार व्यक्त हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, नेताओं, धार्मिक संगठनों, मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को अब नहीं मिलेगी सुरक्षा डीजल पराठा के वायरल वीडियो की प्रशासन ने की जांच, फूड ब्लॉगर ने मांगी माफी चंडीगढ़ विजिलेंस सैल ने आईसीसीसी में रिश्वतखोरी के रैकेट का किया भंडाफोड़ बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील करने के लिए 18 को अम्बाला आएंगे पीएम मोदी भाजपा में शामिल हुए चंडीगढ़ फ़िल्म शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कांग्रेस और आप के तालमेल से रिकॉर्ड वोटों के अंतर से होगी जीत: मनीष तिवारी