Follow us on
Sunday, June 16, 2024
BREAKING NEWS
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 2 दिन में पार किया 10 करोड़ रुपए का आंकड़ाकेंद्र ने तेलंगाना सरकार से 30 जून तक कम से कम छह खनिज ब्लॉक की नीलामी करने को कहाइन मैसेज के साथ दूर रहकर भी करें अपने पापा को फदार्स डे विशहर जरूरतमंद को इलाज के लिए मिलेगी भरपूर आर्थिक मदद : योगी आदित्यनाथरायगढ़ जिला पुलिस चला रहा हेलमेट वितरण कार्यक्रम, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी हुए शामिलबस हादसा: सीएम की अफसरों को दो टूक, दायित्व निर्वहन की शिथिलता पर होगी कड़ी कार्रवाईगृह मंत्री आज करेंगे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षाराष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य ने उत्तराखंड सड़क हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख
Business

शेयर बाजार में जबर्दस्त लिवाली से सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

May 23, 2024 05:01 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रिकॉर्ड लाभांश भुगतान की मंजूरी दिए जाने के बीच बृहस्पतिवार को बैंक, पेट्रोलियम एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने 1.6 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई और नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुए। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स ने 29 जनवरी के बाद की अपनी सबसे ऊंची छलांग लगाई और 1,196.98 अंक के लाभ के साथ यह 75,418.04 अंक के अपने अबतक के सबसे ऊंचे मुकाम पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,278.85 अंक यानी 1.72 प्रतिशत बढ़कर 75,499.91 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी इस जबर्दस्त तेजी का फायदा उठाते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 22,967.65 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 395.8 अंक यानी 1.75 प्रतिशत उछलकर 22,993.60 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से बढ़त के साथ बंद हुईं। दूसरी तरफ सन फार्मा, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में इस बड़े उछाल के पीछे रिजर्व बैंक के रिकॉर्ड लाभांश भुगतान के निर्णय ने अहम भूमिका निभाई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को फैसला किया था कि वह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देगा, जो बजटीय उम्मीद से भी दोगुना है। इससे नई सरकार को अपना राजस्व आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 
Have something to say? Post your comment
More Business News
भीषण गर्मी का रेस्तरां कारोबार पर असर, 40 प्रतिशत तक गिरावट का अनुमान चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रिलायंस, इन्फोसिस में लिवाली से सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त नेपाल ने गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण भारतीय मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया केनरा बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी सहित 13 कंपनियों को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में किया गया शामिल जोमैटो ने चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया मारुती सुजुकी ने लॉन्च किया Maruti Swift का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 10 गुना बढ़ा मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा रिजर्व बैंक ने 2024-25 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर कायम रखा