Tuesday, Jun 24, 2025

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक टूटा


311 views

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 239 अंक के नुकसान में रहा। आईटीसी और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी में ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी द्वारा हिस्सेदारी घटाये जाने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.61 अंक तक नीचे चला गया था। इसी तरह, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,752.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएटी पीएलसी ने थोक सौदे के जरिये 12,927 करोड़ रुपये (1.51 अरब डॉलर) में समूह में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। 


इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा, जबकि जापान का निक्की 225 सूचकांक, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारेबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को अच्छी तेजी रही थी। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू सूचकांक सीमित दायरे में नुकसान में रहे। इसका मुख्य कारण एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली और शेयरों का मूल्यांकन अधिक होना है। उन्होंने कहा, अमेरिकी शुल्क को 90 दिन के लिए टाले जाने की समयसीमा करीब आने के साथ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर चिंता बनी हुई है। यह बाह्य जोखिम पैदा करती है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 348.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत चढ़कर 64.57 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 624.82 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 174.95 अंक का नुकसान रहा था।

author

Vinita Kohli

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक टूटा

Please Login to comment in the post!

you may also like