Thursday, Sep 18, 2025

Bollywood News: हीर एक्सप्रेस ने रचा नया इतिहास, पूरे परिवार संग थिएटर पहुंच रहे लोग


32 views

चंडीगढ़: बॉलीवुड की ताज़ा फैमिली एंटरटेनर हीर एक्सप्रेस दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। रिलीज़ के साथ ही फिल्म ने हाउसफुल शो का सिलसिला शुरू कर दिया है और लंबे समय बाद ऐसा मौका आया है जब पूरा परिवार एक साथ थिएटर पहुँच रहा है। थिएटरों का नज़ारा देखते ही बनता है—एक ही शो में बच्चे, माता-पिता और दादा-दादी तीनों पीढ़ियाँ साथ बैठी नज़र आती हैं। कोई स्कूल से सीधे आया है तो कोई मंदिर–गुरुद्वारे से। कई बुज़ुर्ग पोते–पोतियों का हाथ थामे थिएटर पहुँचे और भावुक होकर बोले – “आजकल इतनी साफ-सुथरी फिल्में बहुत कम बनती हैं, हीर एक्सप्रेस ने हमें पुरानी यादें ताज़ा कर दीं।” फिल्म की खासियत है इसका पारिवारिक कंटेंट। इसमें न गालियाँ हैं, न वल्गैरिटी और न कोई दिखावा। कहानी रिश्तों की मिठास, भावनाओं और परिवार के अटूट बंधन से भरी है, जो हर उम्र के दर्शक को अपने करीब खींच रही है। 


सबसे ज़्यादा तारीफ़ बटोर रही हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिविता जुनेजा। अपने पहले हीअभिनय से उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास ने हीर के किरदार को जीवंत कर दिया। समीक्षक मान रहे हैं कि यह साल का सबसे चमकदार डेब्यू है, जबकि युवा उन्हें रोल मॉडल की तरह देख रहे हैं। फिल्म की मज़बूत कास्टिंग में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक और प्रीत कमानी ने भी अपनी अदाकारी से कहानी को गहराई दी है। निर्देशक उमेश शुक्ला, जिन्हें ‘फैमिली सिनेमा का उस्ताद’ कहा जाता है, ने फिर दिखा दिया कि साफ-सुथरी और इमोशनल कहानियाँ भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती हैं। कुल मिलाकर, हीर एक्सप्रेस एक दिल छू लेने वाली फिल्म है, जिसने परिवारों को फिर से थिएटर की ओर लौटने पर मजबूर कर दिया और दिविता जुनेजा को बॉलीवुड की नई स्टार बना दिया।

author

Vinita Kohli

Bollywood News: हीर एक्सप्रेस ने रचा नया इतिहास, पूरे परिवार संग थिएटर पहुंच रहे लोग

Please Login to comment in the post!

you may also like