Thursday, Sep 11, 2025

Breaking : पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आप की तीन व कांग्रेस की एक सीट पर जीत, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं


239 views

चंडीगढ़ : पंजाब में चारों विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इनमें से 3 सीटों होशियारपुर जिले की चब्बेवाल, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट पर AAP को जीत मिली। वहीं एक सीट बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते। इस चुनाव में कांग्रेस के 2 सांसदों की पत्नियों को हार का सामना करना पड़ा। डेरा बाबा नानक में गुरदासपुर से सांसद की पत्नी जतिंदर कौर को AAP के गुरदीप सिंह रंधावा ने हराया। वहीं गिद्दड़बाहा में लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को AAP के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने हराया। बरनाला सीट पर AAP को बगावत से नुकसान हुआ। इसकी वजह टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े गुरदीप बाठ हैं। यहां पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। काला ढिल्लों को 28,254 वोट मिले। जबकि AAP के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26,097, BJP के केवल सिंह ढिल्लों को 17958 और निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप ने 16,899 वोट हासिल किए। चब्बेवाल में AAP के उम्मीदवार इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं। इससे पहले हार की स्थिति देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था।

author

Vinita Kohli

Breaking : पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आप की तीन व कांग्रेस की एक सीट पर जीत, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं

Please Login to comment in the post!

you may also like