Thursday, Sep 18, 2025

चंडीगढ़ पुलिस की ‘स्वयं’ टीम ने शुरू की आत्मरक्षा प्रशिक्षण कक्षाएं


56 views

चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की ‘स्वयं’ टीम ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल करते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह तीन सप्ताह तक चलने वाला प्रशिक्षण डॉ. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर-25 में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब 400 छात्राएँ हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चंडीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि एसएसपी कंवरदीप कौर का स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने ‘स्वयं’ टीम की भूमिका की सराहना करते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस तरह की उपयोगी पहल को प्राथमिकता दी। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि ‘स्वयं’ पहल का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँचना और छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीकों से सशक्त करना है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएँ। उद्घाटन मौके पर ‘स्वयं’ टीम ने आत्मरक्षा के कुछ व्यावहारिक तरीके प्रदर्शित भी किए। आने वाले तीन सप्ताह तक प्रशिक्षित प्रशिक्षक छात्राओं को इंटरैक्टिव सत्र और प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाएँगे। इस मौके पर डीएसपी सीता देवी, डॉ. सविता पराशर, डॉ. मंजोत कौर, डॉ. जगबीर सिंह सहित संस्थान के कई संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ पुलिस की ‘स्वयं’ टीम ने शुरू की आत्मरक्षा प्रशिक्षण कक्षाएं

Please Login to comment in the post!

you may also like