- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : भाजपा नेता संजय टंडन ने चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित मेयर हरप्रीत कौर बबला को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्ति की भाजपा समर्थित मेयर बनने से चंडीगढ़ और अधिक प्रगति की ओर बढ़ेगा। चंडीगढ़ में भाजपा समर्थित मेयर बनना जनता का विश्वास और पार्टी की नीतियों की विजय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में चंडीगढ़ नगर निगम अपना पूरा योगदान देगा। चंडीगढ़ में स्वच्छता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों के साथ केंद्र की योजनाओं को सीधा लागू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को विकसित करने में केंद्र सरकार का पूरा फोकस है, अब केंद्रीय योजनाओं का जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। पिछले एक साल में विपक्षी दल आप का मेयर था, जिससे चंडीगढ़ के विकास की रफ्तार न केवल धीमी थी, बल्कि केंद्र सरकार की योजनाएं भी सिरे नहीं चढ़ पाई थी। अब भाजपा का मेयर होने से केंद्रीय योजनाओं को त्वरित लागू कर उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा और केंद्र से अतिरिक्त फंड की भी मांग की जाएगी।।
जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलनी शुरू होगी : हरप्रीत कौर बबला
मेयर की कुर्सी पर बैठते ही नवनिर्वाचित मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि आप-कांग्रेस का गठबंधन नहीं, ठगबंधन है। जब मैने नॉमिनेशन भरा था, तब भी मैने यही कहा था कि एक बार मैं कुर्सी संभाल लूं। उसके बाद एक रोड़मैप बनेगा और चर्चा करेंगे कि अपना शहर क्यों पिछड़ गया, निगम क्यों रेवेन्यू नहीं कमा सका। 93 करोड़ रुपये आज चंडीगढ़ को अलॉट हो गए हैं और जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलनी शुरू हो जाएगी।
चुनाव से पहले कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, कुलदीप कुमार ने डाला वोट
आम आदमी पार्टी के पूर्व मेयर कुलदीप कुमार के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर दर्ज धोखाधड़ी मामले में मेयर चुनाव से पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी । जिसके बाद उन्होंने मतदान भी किया। इस मामले में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस दिया है। प्रशासन से छह फरवरी तक जवाब मांगा गया है। चंडीगढ़ में नए मेयर के चुनाव से कुछ घंटे पहले ही मौजूदा मेयर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने मेयर कुलदीप टीटा और उनके साले राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर एक व्यक्ति से सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के नाम पर 75 हजार रुपए लेने का आरोप है। मामला तब सामने आया जब पीड़ित रवि ने चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। वहीं कुलदीप कुमार ने कहा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।