Friday, Oct 31, 2025

चंडीगढ़ ने 4-2 से जीता 43वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का खिताब : मुख्य सचिव ने विजेताओं को किया सम्मानित


274 views

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के मैदान में आयोजित 43वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (बॉयज व गर्ल्स कैटेगरी) का पांच दिवसीय आयोजन सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मपाल (सेवानिवृत्त आईएएस), अध्यक्ष चंडीगढ़ सॉफ्टबॉल संघ व पूर्व सलाहकार, यूटी चंडीगढ़ और प्रेरणा पुरी (आईएएस), खेल सचिव, यूटी चंडीगढ़ भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीत की बधाई दी और आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ में हर माह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिससे शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। वर्मा ने कोचों और प्रशिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अनुशासन और समर्पण के साथ अपने खेल में सुधार करें और चंडीगढ़ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित करें।


प्रतियोगिता में बॉयज कैटेगरी में मेजबान चंडीगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि मध्य प्रदेश उपविजेता रहा और महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चंडीगढ़ ने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 4-2 से हराकर 43वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता। यह मुकाबला पंजाब यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेला गया और बेहद रोमांचक रहा। चंडीगढ़ के पिचर चैतन्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के आक्रमण को रोक दिया वहीं, स्वस्तिक और अमन के महत्वपूर्ण योगदान ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश की ओर से संकल्प और विक्की ने आखिरी क्षण में वापसी की कोशिश की, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सके। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में मध्यप्रदेश ने हरियाणा को 3-2 से  हराकर चैंपियनशिप जीती, जबकि छत्तीसगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ ने 4-2 से जीता 43वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का खिताब : मुख्य सचिव ने विजेताओं को किया सम्मानित

Please Login to comment in the post!

you may also like