Wednesday, Dec 3, 2025

चंडीगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम बनी नेशनल चैंपियन, फाइनल में कर्नाटक को 7 विकेट से हराया


325 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने अपनी मेहनत, हौसले और जबरदस्त खेल भावना के दम पर चौथी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। ग्वालियर में 5 से 15 फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में चंडीगढ़ ने कर्नाटक को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए, लेकिन चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और प्रतिबद्धता से यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। संदीप कुंडू ने सिर्फ 53 गेंदों पर 116 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिससे चंडीगढ़ ने 204/3 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में 18 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया, और चंडीगढ़ की टीम ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। लीग मुकाबलों में राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, गोवा और पंजाब जैसी टीमों पर एक के बाद एक बड़ी जीत हासिल की। सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 35 रन से हराने के बाद, चंडीगढ़ ने फाइनल में अपने खेल की ऊंचाई पर पहुंचकर खिताब अपने नाम किया।


टीम के कप्तान वीर संधू ने जीत का श्रेय पूरे दल की मेहनत और कोच जगरूप कुंडू के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने दिन-रात अभ्यास किया और अपनी हर कमजोरी पर कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम चैंपियनशिप की यह ऐतिहासिक जीत है। हालांकि, वीर संधू ने यह भी दुख जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ का नाम रोशन करने के बावजूद, टीम के खिलाड़ियों को सेक्टर 21 स्थित चेशायर होम में प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्रशासन द्वारा निवासियों को बेदखल किए जाने के कारण खिलाड़ी घर के बिना रह रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को देखते हुए निवास की सुविधा बहाल की जाए। संदीप कुंडू को टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया, जिन्होंने 747 रन बनाए और 9 विकेट झटके। उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 44 छक्के लगाए। उनकी 53 गेंदों पर 184 रन की पारी, जिसमें 17 छक्के और 19 चौके शामिल थे, ने गोवा के खिलाफ 290 रन की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम बनी नेशनल चैंपियन, फाइनल में कर्नाटक को 7 विकेट से हराया

Please Login to comment in the post!

you may also like