- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:28
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के चलती कार में आग लग गई। कार दंपती ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते की दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना सेक्टर-38 मोटर मार्किट के गेट नंबर-1 के बाहर की है। सेक्टर-39 के निवासी पंकज और उसकी पत्नी मोटर मार्केट में गाड़ी ठीक करवाने आए थे। गाड़ी के इंजन से ऑयल लीक हो रहा था। जैसे ही वह सेक्टर-38 मोटर मार्केट पहुंचे, तो लोगों ने गाड़ी में आग लगी देख शोर मचा दिया। पंकज ने बताया कि इसके बाद वह तुरंत कार सवार गाड़ी से बाहर निकले। इस दौरान पूरी कर में आग लग गई। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले गाड़ी जल चुकी थी।