Friday, Oct 31, 2025

चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन शील्ड’ प्रशासनिक कारणों से स्थगित: आज होना था ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल, रद्द


210 views

चंडीगढ़ : गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 मई यानि आज आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब 29 मई को न तो कोई ब्लैकआउट होगा और न ही मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। ये आदेश चंडीगढ प्रशासन द्बारा जारी किए गए है। अब सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह अभ्यास फिलहाल टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। मालूम हो इस अभ्यास में चंडीगढ़ को भी शामिल किया गया था, जहां किशनगढ़ और आईटी पार्क क्षेत्र में रात 8:00 से 8:10 बजे तक बिजली बंद कर ब्लैकआउट किया जाना था। इसके अलावा, सेक्टर-47 के कम्युनिटी सेंटर में एक मॉक ड्रिल के ज़रिए दुश्मन ड्रोन हमले की काल्पनिक स्थिति तैयार की जानी थी, जिसमें नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, खून की व्यवस्था और मेडिकल टीमों की तैनाती जैसी तैयारियां की जा रही थीं।



सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की होनी थी भागीदारी

यूटी के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी थी, जिसमें आईजीपी आर.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अभ्यास में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों की भागीदारी होनी थी।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में ‘ऑपरेशन शील्ड’ प्रशासनिक कारणों से स्थगित: आज होना था ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल, रद्द

Please Login to comment in the post!

you may also like