- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सभी स्कूल बुधवार को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर पेरेंट्स और विद्यार्थियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और सभी आधिकारिक निर्देशों का पालन करें। मंगलवार शाम शहर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री, जोकि सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बीते 24 घंटों में शहर में 43 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। जिसके तहत शहर में अब तक 914.8 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 26.8 फीसदी अधिक है।
वहीं, भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ के जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ गया है। जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या उसके पालतू जानवर को तालाब, नाले, चोए, झील, पोखर या अन्य जलाशयों में प्रवेश करने की सख्त मनाही है। आदेश के अनुसार यह पाबंदी 2 सितंबर से लागू होकर 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि बारिश के कारण सुखना, पटियाला की राव और अन्य कई जलधाराओं का पानी उफान पर है। इस स्थिति में तैरने, नहाने, मछली पकड़ने या अन्य किसी उद्देश्य से इन जलाशयों में जाना जानलेवा हो सकता है। सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। इसलिए अधिकारियों जानकारी लेकर जलाशयों का जायजा ले रहे हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे बारिश और जलस्तर वृद्धि के मद्देनजर सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें।