- by Super Admin
- Jul, 05, 2024 03:55
गुरदासपुर: पंजाब सरकार ने कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटरों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत देते हुए उनके सभी लैब टेस्ट मुफ़्त करने की घोषणा की है। अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासी सरकारी अस्पतालों में चल रहे कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटरों में पहुंच कर अपने सभी लैब टेस्ट मुफ़्त करवा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रमन बहल ने इस सुविधा के लिए पंजाब सरकार और कृष्णा लैब के प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार और कृष्णा लैब का यह फ़ैसला बाढ़ संकट के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को पहले ही भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर भी हो गए हैं। बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से कई तरह की बीमारियाँ फैलने का भी खतरा है। बहल ने बताया कि पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग हर बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर मुफ़्त चिकित्सा शिविर लगा रहा है और लोगों को मुफ़्त दवाइयाँ दे रहा है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान लैब टेस्ट बहुत ज़रूरी होते हैं, जिनसे मरीज़ की बीमारी का सटीक पता लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर्स के साथ एक समझौता किया है। जिसके तहत ये लैब बाढ़ पीड़ितों के सभी टेस्ट मुफ़्त में करेंगी। रमन बहल ने बताया कि ज़िला गुरदासपुर में पुराना सिविल अस्पताल गुरदासपुर, ज़िला अस्पताल बब्बरी (गुरदासपुर) और माता सुलखनी जी सिविल अस्पताल बटाला में कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहे हैं, जहां पर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग मुफ़्त में अपने टेस्ट करवा सकते हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से भी अपील की कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएँ और समय पर अपने टेस्ट करवाएं, इलाज करवाएं और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। इस दौरान रमन बहल ने इस सेवा के लिए कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर के ऑपरेशन हेड नजबीर, राजीव, मैनेजर सुखजिंदर सिंह और इंचार्ज राहुल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कृष्णा लैब के संचालकों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जो भी लोग जांच के लिए आते हैं, उनकी जांच निःशुल्क और प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस अवसर पर उनके साथ सिख क्रांति के हलका संयोजक अश्विनी कुमार, नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्य हितेश महाजन, रघुबीर सिंह खालसा, हलका संयोजक नीरज सल्होत्रा और एडवोकेट सुच्चा सिंह मुल्तानी सहित अन्य नेता मौजूद थे।