Monday, Dec 8, 2025

हरियाणा के नूंह में 12वीं का पेपर आउट करने के केस में 2 शिक्षक व 3 छात्र समेत 5 लोग गिरफ्तार : वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले की तलाश जारी


191 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर आउट केस में 2 शिक्षक और 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। जानकारी अनुसार नूंह में गांव टपकन के राजकीय माध्यमिक स्कूल में पेपर शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद देखते ही देखते वह पूरे जिले में फैल गया। पुन्हाना और नूंह के परीक्षा केंद्रों पर सबसे ज्यादा नकल हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर बैठे स्टूडेंट्स के परिचितों ने पर्चियां बनाकर परीक्षा केंद्रों में पहुंचाई। नूंह स्थित मेव हाई स्कूल, माउंट अरावली पब्लिक स्कूल और पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल की दीवारों और छतों पर चढ़कर लोग नकल फेंकते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के कोई पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिले। जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।



नकलचियों ने चारों तरफ से परीक्षा केंद्रों को घेरा 

परीक्षा के दौरान नकलचियों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया। जितने बच्चे परीक्षा दे रहे थे, उनसे दोगुना लोग बाहर किताबों से पर्चियां बना रहे थे। जहां युवक पर्चियां बनाते हुए दिखाई दिए, वहीं युवतियां भी गाड़ियों में बैठकर पर्चियां बना रही थी। पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते यूको ने स्कूल की छतों पर चढ़कर शिक्षकों के सामने ही स्टूडेंट के पास पर्चियां पहुंचाई। जिससे चलते ऐसा लग रहा था मानो पुलिस प्रशासन यहां पर है ही नहीं है। पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल पर तो लोगों ने नकल फेंकने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जब नकल फेंकने वाले लोगों को स्कूल में जाने का कोई रास्ता नहीं मिला, तो उन्होंने सीढ़ी का सहारा लिया और स्कूल के पीछे से सीढ़ी लगाकर परीक्षा केंद्र में नकल पहुंचाई।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के नूंह में 12वीं का पेपर आउट करने के केस में 2 शिक्षक व 3 छात्र समेत 5 लोग गिरफ्तार : वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले की तलाश जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like