- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिला में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा होने से टल गया है। आज यानी बुधवार की सुबह फतेहाबाद जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर स्थित गांव धांगड़ में बने ओवरब्रिज पर हरियाणा रोडवेज की चलती बस का टायर फट गया। बस यात्रियों से ठसाठस भरी थी। गनीमत रही कि किसी सवारी को चोट नहीं लगी। ड्राइवर ने तत्काल बस को रोककर स्थिति को संभाला। बस स्पीड में थी और टायर फटने के बाद उसके पलटने का खतरा था। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बस का संतुलन बिगड़ते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो की बस हिसार से फतेहाबाद की ओर आ रही थी। तभी गांव धांगड़ के पास ओवरब्रिज पर चढ़ते समय बस का टायर धमाके के साथ फट गया। बस में इस समय करीब 80 सवारी थी। इनमें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। एकदम से हुए इस हादसे से बस में बैठी सवारियां घबरा गई। बस का टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग इससे दहल गए और वे भागकर मौके पर आए। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। बाद में दूसरी बस से सवारियों को फतेहाबाद के नए बस स्टैंड भेजा गया। इसके बाद सूचना रोडवेज के अधिकारियों को दी गई। रोडवेज वर्कशॉप से क्रेन भेजकर बस को वर्कशॉप में लाया गया।