Friday, Oct 24, 2025

किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इस दिशा में काम करें : नन्दलाल शर्मा


236 views

चंडीगढ़ : हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के मुख्यालय पंचकूला में नव वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने प्रदेश के विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें। उन्होंने टैरिफ ऑर्डर  31 मार्च से पहले जारी करने, आयोग में लंबित सभी याचिकाओं का शीघ्र निपटान करने और उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में दर्ज शिकायतों का समाधान छह माह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को किफायती और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए ठोस और समयबद्ध प्रयास होने चाहिए।


कार्यक्रम में शर्मा ने आयोग के लीगल, तकनीकी और टैरिफ सेक्शन्स के अधिकारियों से अपने कार्यों में आधुनिक तकनीक और नवीन दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र को तर्कसंगत तरीके से नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन और एकरूप विनियम तैयार किए जाने चाहिए। यदि पुराने विनियमों में संशोधन की आवश्यकता है, तो उसमें तत्काल सुधार किया जाए। उन्होंने अन्य राज्यों के विद्युत विनियामक आयोगों और केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) के ऑर्डर्स का गहन अध्ययन करने  व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विद्युत सुधारों का अनुसरण कर उनका लाभ उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने और प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे।  इस कार्यक्रम में उन्होंने हर विभाग की प्रगति का जायजा लिया और बेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।

author

Vinita Kohli

किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इस दिशा में काम करें : नन्दलाल शर्मा

Please Login to comment in the post!

you may also like