- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
भिवानी : हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सरकार ने यह फैसला दुर्गाष्टमी के कारण लिया है। जिसके तहत 5 अप्रैल को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 2 घंटे देरी से लगेंगे। सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक लगते थे। लेकिन अब शनिवार को स्कूल सुबह 10 बजे से ढ़ाई बजे तक लगेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला के सहायक निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को पत्र जारी किया। जिसमें आदेश दिए कि 5 अप्रैल (शनिवार) को दुर्गा अष्टमी के दिन सभी राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। जो कि अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए एक समान होगा।
दूसरी शिफ्ट में नहीं हुआ बदलाव
सभी डीईओ और डीईईओ को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में इस सूचना का सम्प्रेषण करते हुए अनुपालना सुनिश्चित करें। अपने स्तर पर विद्यालय के समय में कोई बदलाव ना किया जाए। दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा तथा दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।