- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़: केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से हरियाणा के किसानों का बड़ी राहत मिलेगी। राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जहां कृषि उत्पादन कम है और अब प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत वहां विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा बढ़ने से हरियाणा के छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। वहीं हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की प्रतिबद्धता जताई है। हर घर, नल से जल योजना को वर्ष 2028 तक बढ़ाने, महिला युवा उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन, किसानों को क्रेडिट कार्ड लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को भी सरकार ने सराहनीय कदम बताया है।