Monday, Dec 8, 2025

Haryana News: सीएम सैनी ने पंचकूला महानगर प्राधिकरण, सोहना व पटौदी निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए 146.57 करोड़ की मंजूरी दी


280 views

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की दो परियोजनाओं और सोहना व पटौदी निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों की मुरम्मत के लिए 146.57 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के लिए 135.33 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए राशि को मंजूरी दी है। इस राशि से पंचकूला शहर से गुजरने वाली दो जलधाराओं का सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार होगा। इन जलधाराओं में एमडीसी से राजीव-इंदिरा कॉलोनी, पंचकूला तक और पंचकूला में सेक्टर-1 से औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 तक सिंह नाला चौराहा शामिल है।



इसके अलावा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोहना व पटौदी निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों की मुरम्मत के लिए 1124.46 लाख रूपये की राशिको स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों में सोहना निर्वाचन क्षेत्र में नूह जिले में पलवल सोहना रोड से जौरासी तक की 7 किलोमीटर सड़क के लिए 722.97 लाख रुपये से बनाई जाएगी। पटौदी निर्वाचन क्षेत्र की 5 सड़कें, जिनमें गुरुग्राम जिले में एचएनपीपी रोड से शमशान घाट भोरा कलां तक सीसीबी की रिलेइंग और री-फिक्सिंग प्रदान करने के लिए 10.97 लाख रुपये, गुरुग्राम जिले में ढाणी शंकरवाली तक आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 33.43 लाख रुपये, गुरुग्राम जिले में गांव शेरपुर से हकदरपुर तक नई सड़क के लिए 67.97 लाख रुपये, गुरुग्राम जिले में गढ़ी नत्थेखां से मुसेदपुर तक नई सड़क के निर्माण के लिए 134.21 लाख रुपये और जसाट से गांव चोकी नंबर 1 तक तक नई सड़क के निर्माण के लिए 154.91 लाख रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है।

author

Tanya Chand

Haryana News: सीएम सैनी ने पंचकूला महानगर प्राधिकरण, सोहना व पटौदी निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए 146.57 करोड़ की मंजूरी दी

Please Login to comment in the post!

you may also like